मुख्यमंत्री चौहान आज 26 नवम्बर को एनर्जी स्वराज यात्रा का शुभारंभ करेंगे

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 26 नवम्बर को प्रात: 10.00 बजे मिंटो हॉल भोपाल में हरी झण्डी दिखाकर 'एनर्जी स्वराज यात्रा' का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग आदि उपस्थित रहेंगे। एनर्जी स्वराज फाउंडेशन तथा मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित यह यात्रा वर्ष 2020 से 2030 तक की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रात: 09.00 बजे से सौर-बस एवं सौर-घर का प्रदर्शन भी किया जाएगा।