रेडमी नोट 7 प्रो और Poco F1 समेत इन धांसू फोन पर 8,000 रुपये तक की छूट

रेडमी नोट 7 प्रो और Poco F1 समेत इन धांसू फोन पर 8,000 रुपये तक की छूट

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की Mi Super Sale आज यानी 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। कंपनी के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर Mi.com पर 18 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में शाओमी के 8 स्मार्टफोन पर 8000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Xiaomi Mi A2, Xiaomi Redmi Y3 और Poco F1 पर Mi एक्सचेंज के तहत 2000 रुपये तक का ऑफ भी दिया जा रहा है।

Redmi Note 7 Pro

रेडमी नोट 7 प्रो के बेस वेरियंट यानी 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये की बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन नेपट्यून ब्लू, स्पेस ब्लैक और नेब्यूला रेड कलर में उपलब्ध है। फोन में 48MP+5MP रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 7S

2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद रेडमी नोट 7S को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बात की जाए स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले, 48MP+5MP रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर जैसी कई खूबियां दी गई हैं।

Redmi Y3

सेल्फी के शौकीन हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस फोन को सेल में 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की है। फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।

Poco F1

Mi की इस सुपर सेल में पोको F1 को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन पर 2,000 रुपये का Mi एक्सचेंज डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। फोन में 12MP+5MP रियर, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।


Xiaomi Mi A2

Mi A2 का बेस वेरियंट यानी 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही इस फोन पर 1,000 रुपये के Mi एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है। फोन में 12MP+20MP मेगापिक्सल का ड्यूल और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Redmi 7

2,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ रेडमी 7 फोन 7,499 रुपये में मिल रहा है। फोन में 12MP+2MP रियर कैमरे, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 6.26 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है।