शिवपाल डायमंड लीग भालाफेंक में आठवें स्थान पर

शिवपाल डायमंड लीग भालाफेंक में आठवें स्थान पर

ओस्लो
पहली बार डायमंड लीग में भाग ले रहे भारत के भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल ंिसह 80.87 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे ।  तेईस बरस के शिवपाल ने इस साल अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था । उसने तब 86.23 मीटर का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन किया था । यहां वह उसे दोहरा नहीं सके । विश्व चैम्पियन जर्मनी के जोहानेस वेटेर ने 85.27 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता । एस्तोनिया के मैग्नस कर्ट दूसरे और एशियाई रिकार्डधारी चीनी ताइपै के चेंग चाओ सुन तीसरे स्थान पर रहे। ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के थामस रोलर छठे स्थान पर रहे।