संविदा पर जल्द होनेवाली नियुक्तियों की जानकारी मांगी

पटना
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से निकट भविष्य में संविदा पर होनेवाली नियुक्ति को लेकर जानकारी मांगी है। विभागाध्यक्षों से संविदा आधारित ऐसी नियुक्तियां जो जल्द हो सकती हैं, उनके पदवार आंकड़े (क्षेत्रीय कार्यालय सहित) अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है।
इससे पहले बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा वाले पदों को लेकर एक पत्र जारी किया था। इसमें चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। पर विभाग ने गुरुवार को जो पत्र जारी किया है, उसमें चार बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी की फिलहाल आवश्यकता नहीं होने की बात कही गई है। सिर्फ वैसे पदों को लेकर सूचना मांगी गई है जिसमें संविदा के आधार पर निकट भविष्य में नियुक्ति होनी है।