समाज सेवी रामदास का निधन

समाज सेवी रामदास का निधन

रायगढ़
छत्तीसगढ़ के समाज सेवी रामदास अग्रवाल का निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिये मुंबई ले जाया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी होने वाली थी कि यह खबर आई। उनके निधन का समाचार उनके पुत्र सुनील रामदास ने दिया।

रामदास अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये 14 अक्टूबर को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद दुबारा उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ विडियो कांफे्रंसिंग से बात कर जल्द घर वापस लौटने की बात कही। रविवार को मुंबई में उनके पास रहने वाले उनके पुत्र सुनील रामदास ने उनके निधन की जब खबर दी तो पूरे रायगढ़ में शोक की लहर छा गई। उनका पार्थिंव शरीर सोमवार को चार्टड प्लेन से रायगढ़ लाया जायेगा जिसके बाद कोविड-19 के दिशा निर्देंशों के तहत अंतिम संस्कर किया जायेगा। उनके निधन पर अग्रवाल समाज वैश्य महासभा ने गहरा दुख प्रकट किया है।