साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पीसी शर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेस जादू-टोने में विश्वास नहीं करती

भोपाल
सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान पर हरदा पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा(PC sharma) ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस(congress) जादू-टोने (black magic) में यकीन नही करती. मंत्री पीसी शर्मा ने हाल ही में बीजेपी के दिवंगत हुए नेताओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की ऐसा कृत्य साध्वी प्रज्ञा(Sadhvi Pragya) खुद कर सकती हैं क्योंकि वे खुद ऐसे माहौल में रहती हैं.
दरअसल हरदा(Harda) के खीरकीया मे प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने काफी देर तक आमजन की समस्याएं सुनी. मंच से ही पीसी शर्मा ने बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी(PWD) के अधिकारियों को बुलाकर आमजन की शिकायतें देकर उन्हें 15 दिन में हल करने को कहा.
जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं(BJP leader) की मौत के लिए विपक्ष द्वारा जादू टोने करने की बात कही थी. पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा से सवाल करते हुए कहा कि क्या महात्मा गांधी, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी को इनकी पार्टी ने क्या मारक या जादू टोना करवाया था. पीसी शर्मा ने कहा कि “साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल(Bhopal) की सांसद हैं, इन्हें जनता की सुध लेना चाहिए और प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से राशि दिलाए, यह फिजूल की बातें ना करें”