सीएम ने की राहुल गांधी से मुलाकात, जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

सीएम ने की राहुल गांधी से मुलाकात, जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम भूपेश बघेल ने आज राहुल गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया। जानकारी के अनुसार यह आमंत्रण उन्होने स्वीकार कर लिया है । वे जल्द ही छत्तीसगढ़ दो से तीन दिवसीय दौरे पर आएगें।

वहीं सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें संगठन की गतिविधियों सहित सरकार के काम काज और योजनाओं के संबंध में चर्चा हुई। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल कल दिल्ली के लिए रवाना हुए ​थे। वे और भी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे।

वहीं आज मुख्यमंत्री ने श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को पत्र ​लिखकर कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अस्पतालों के शीघ्र लोकार्पण और भवन के लिए स्वीकृति देने की मांग की है।