स्क्रूटनी में 173 आवेदकों के लिए परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख घोषित

भोपाल
स्कूल आॅफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) द्वारा डिप्टी लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर पदों भर्ती करने आवेदकों की शॉर्ट लिस्ट जारी कर दी है। तीन पदों के लिए एसपीए को 389 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रूटनी में 173 आवेदकों के लिए चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है।

डिप्टी लाइब्रेरियन के लिए 87 में से 38 उम्मीदवार 16 अगस्त को लिखित परीक्षा और 17 अगस्त को इंटरव्यू देंगे। वहीं असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए 146 में से 62 आवेदक 17 को लिखित परीक्षा 18 अगस्त इंटरव्यू दे पाएंगे और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 156 में से 73 प्रत्याशी 18 को लिखित परीक्षा और 19 अगस्त के इंटरव्यू  में शामिल होंगे। सभी आवेदकों को तय समय सीमा में अपने दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करना होगी। वे पांच अगस्त तक नियुक्ति के संबंध में एसपीए से जानकारी ले सकते हैं।