हिंदी विश्वविद्यालय ने जारी किया रोस्टर, नौ असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों की बढ़ोतरी

भोपाल
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में डेढ़ दर्जन असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करने रोस्टर जारी किया है। विवि में आठ साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ सालों में नौ असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों की बढ़ोतरी हो गई है। हिंदी विवि ने छह प्रोफेसर और तीन एसोसिएट प्रोफेसर के पदों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में परिवर्तित करा लिया है। क्योंकि 2013 में जारी किए गए विज्ञापन में महज नौ ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद थे, जो अब 18 हो गए हैं।
विवि में भर्ती करने 2013 में पहली बार विज्ञापन जारी करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के नौ पदे थे। तत्कालीन कुलपति मोहनलाल छीपा पदों पर भर्ती नहीं कर सके। उनकी विदाई के दौरान 2016 ओर 2017 में भर्ती को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ। नवनियुक्त कुलपति रामदेव भारद्वाज भी भर्ती नहीं कर सके। अब उनकी विदाई भी जुलाई में होने वाली है।
हिंदी विवि अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग, इतिहास एवं प्राचीन भारतीय इतिहास, कृषि विज्ञान, पत्रकारिता एवं संचार, प्रबंधन एवं वाणिज्य, भारतीय दर्शन एवं ज्ञान परंपरा, भौतिक शास्त्र, योग एवं मानव चेतना, रसायन, वनस्पति, विधि, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य, संगणक, हिंदी भाषा एवं अनुवाद, राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन तथा प्रणाी शास्त्र के एक-एक पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती कराएगा।