फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए देना पड़ सकता है पैसा!

नई दिल्ली
मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक हमेशा के लिए फ्री रहेगा. साथ ही फेसबुक के मुखिया ने ये भी कहा था कि इसका एक पेड वर्जन लाने की संभावनाओं पर विचार किया जा सकता है. अब हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही फेसबुक का एक पेड वर्जन लॉन्च किया जा सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल के लिए एक रिसर्च करा रहा है. ताकी ये पता लगाया जा कि क्या यूजर्स अपनी प्राइवेसी के लिए पैसे खर्च करने को तैायार हैं. हालांकि फेसबुक के प्रवक्ता ने इस बारे में फिलहाल कोई कमेंट नहीं किया है.

पिछले कुछ समय से फेसबुक के सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल को लेकर काफी चर्चाएं थीं, जिसमें यूजर्स कंपनी को पैसे देकर अपने प्राइवेसी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. फिलहाल फेसबुक सभी यूजरों के लिए फ्री है लेकिन कंपनी यूजर्स का डेटा कलेक्ट करती है. इन्हीं डेटा का उपयोग कर विज्ञापनदाता अपने टारगेट यूजर्स तक विज्ञापने पहुंचाते हैं. लेकिन कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद से डेटा को लेकर एक नई बहस ने जन्म ले लिया है. इसके बाद से ही फेसबुक काफी दबाव में है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमेरिकी सीनेट में मार्क जकरबर्ग तीखे सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर हुए थे. उस दौरान जब काफी सांसदों द्वारा मार्क जकरबर्ग से ये पूछा गया कि क्या वे फेसबुक का एक एड-फ्री वर्जन लाने की बारे में सोचते हैं, जो पेड भी हो. तो इस सवाल का जवाब देते हुए जकरबर्ग ने सांसद ऑरिन हैच से कहा था कि फेसबुक का एक फ्री वर्जन हमेशा मौजूद रहेगा, जबकि एक पेड वर्जन के बारे में सोचा जा सकता है.