मप्र के 30 डॉक्टर रखेंगे अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की सेहत का ख्याल

मप्र के 30 डॉक्टर रखेंगे अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की सेहत का ख्याल
divya mishra ग्वालियर, एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सेहत का ख्याल मप्र के डॉक्टर भी रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 30 डॉक्टरों की तैनाती जम्मू-कश्मीर में की है। इनमे ग्वालियर जिला अस्पताल के दो डॉक्टर भी शामिल है। इन सभी 30 चिकित्सको की ड्यूटी 19-19 दिन की तीन अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई है। पहली शिफ्ट आज 27 जून से शुरू होगी। हांलाकि अमरनाथ यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को  हैल्थ सर्टिफिकेट कंपल्सरी लाना है, लेकिन अगर तीर्थयात्री को स्वास्थ्य संबधी कोई भी परेशानी आती है तो इसके लिए विशेष स्वास्थ्य केंद्र पूरी यात्रा के दौरान बनाए गए है। इसके लिए मप्र साहित दूसरे राज्यों के डॉक्टरों को पदस्थ किया गया है। मप्र स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक प्रशासन डॉ.कैलाश बुंदेला ने आदेश जारी कर नामांकित 30 चिकित्सकों को जम्मू कश्मीर में पदस्थापना स्थल पर पहुचने के निर्देश जारी किए है। 46 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए जिन चिकित्सकों को नमांकित किया गया है उन सभी के लिए मौसम को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें सभी को गर्म कपडो के साथ रेन प्रूफ कपड़े, सन स्क्रीन सहित पोस्ट पेड बीएसएनएल सिम साथ ले जाने के लिए कहा गया है। प्रदेश के जिन 30 चिकित्सकों की ड्यूटी अमरनाथ यात्रा में लगाई गई है उनमे से दो ग्वालियर के भी शामिल है। जिला अस्पताल में पदस्थ एमडी मेडिसिन डॉ.नरेश लखवानी और डॉ.रवि शंकर शीरा को ड्यूटी के लिए नामांकित किया गया है।