पशु सखियों को मिला गहन प्रशिक्षण, सघन पशु टीकाकरण एवं योजना क्रियान्वयन में देंगे सहयोग

जगदलपुर, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में सघन पशु टीकाकरण और पशुपालन सम्बन्धी जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग देने के उद्देश्य से पशु सखियों को 17 दिवसीय सघन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस बारे में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर डॉ. देवेन्द्र नेताम ने बताया कि कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में 14 से 30 जुलाई तक कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हरावण्ड में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा कुल 27 पशु सखियों को पालतू मवेशियों की देखभाल एवं उपचार सहित टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. आलोक भार्गव द्वारा पशुपालकों, किसानों एवं ग्रामीणों के हित में संचालित जनहितकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।