कांग्रेस विधायक तरुण भनोट का सनसनीखेज आरोप, गरीबों को बांटा जा रहा प्लास्टिक चावल

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को प्लास्टिक का चावल बांटा जा रहा है। इसे लेकर तरुण भनोट ने कलेक्टर से मिलकर शिकायत करने और मुख्यमंत्री शिवराज से सीबीआई जांच की मांग की है।
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने चावल के सैंपल दिखाते हुए खुद ही राशन दुकानों में जाकर जांच करने की बात कही है। इतना ही नहीं तरुण भनोट ने सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि उन्हें लग रहा है मैं गलत बोल रहा हूं तो सरकार दुकानों में छापे मार कर इसकी जांच करवा ले।
विधायक तरुण भनोट ने कहा कि यह राजनीति करने का मुद्दा नहीं है, बल्कि बेहद गंभीर विषय है। जिसमें सरकार की राशन दुकान में बैठकर इस तरह का चावल बांट लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं उपभोक्ता धनसिंह ठाकुर ने बताया कि इसे कैल्वास सोसायटी से लेकर आए है, जिसमें प्लास्टिक के चावल निकल रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।