7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी IRCTC, 1 जून को जयपुर से चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी IRCTC, 1 जून को जयपुर से चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

जयपुर। भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस पूरे पैकेज में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कराए जाएंगे।
इस यात्रा की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर से होगी। 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 1 जून, 2024 को जयपुर से चलेगी। 10 रात और 11 दिनों का होगा पैकेज। जयपुर रेलवे स्टेशन के अलावा यात्री अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर स्टेशनों से भी बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।

कहां कहां के होंगे दर्शन 

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, वेरावल
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर, पुणे
त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, नासिक
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, औरंगाबाद
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर

पैकेज की कीमत कंफर्ट क्लास में 30,920 रुपये, स्टैंडर्ड क्लास में 31,500 रुपये

यात्रा पैकेज के लिए किराया या​त्रियों द्वारा चुनी गई ऑक्‍यूपेंसी के अनुसार होगा। पैकेज की शुरुआत 26,630 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। कंफर्ट क्लास में डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 26,630 रुपये का खर्च है। तो स्टैंडर्ड क्लास में डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये रुपये का खर्च आएगा।

जानिए कैसे करें बुकिंग

इस यात्रा पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर की जा सकती हैं। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए 8595930996/ 8595930998/ 8595930997/ 9001094705 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट