सीमा पर बढी भारत की ताकत, एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्टिव

सीमा पर बढी भारत की ताकत, एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्टिव

नई दिल्ली, भारत ने चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तीन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। इनमें एक-एक मिसाइल चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात की गई है। एक यूनिट चीन-पाकिस्तान, दोनों पर नजर रख रही है। भारत ने रूस से पांच एस-400 मिसाइल लेने की डील साइन की थी। दोनों देशों के बीच 2018 में करीब 35 हजार करोड़ रुपए में ये डील हुई थी। इनमें से तीन मिसाइल भारतीय वायु सेना को मिल गई हैं। दो की डिलीवरी को लेकर भारत-रूस जल्द बातचीत करेंगे। रूस निर्मित एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर दूर से ही अपने टारगेट को डिटेक्ट कर काउंटर अटैक करने की क्षमता रखता है। भारतीय वायु सेना ने चीन-पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए इस ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम को अपने बेड़े में शामिल किया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट