विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश पुस्‍तक भेंट की, चार देशों की अध्‍ययन यात्रा के अनुभव बताये

विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश पुस्‍तक भेंट की, चार देशों की अध्‍ययन यात्रा के अनुभव बताये

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्‍थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के  सिविल लाईन स्थित निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।  इस दौरान शर्मा ने देवनानी को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 67वें राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने सहित चार देशों की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाकर बधाई दी। देवनानी ने मुख्यमंत्री को ‘भारत विभाजन का दंश’ पुस्तक भेंट कर और उनका दुपट्टा ओढाकर अभिनन्‍दन किया।


देवनानी ने मुख्‍यमंत्री शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में 5 से 8 नवम्‍बर तक आयोजित राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67 वें सम्मेलन, राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के पोस्ट कॉन्फ्रेस स्टडी ट्यूर के तहत इण्डोनेशिया, सिंगापुर और जापान की अध्‍ययन यात्रा के दौरान भारत के राजदूतो से मुलाकात, विधायी निकायों के अवलोकन और संसदीय प्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर हुए विचार-विमर्श और अनुभवों को साझा किया।  

देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का यह वार्षिक सम्मेलन था। यह सम्मेलन प्रतिवर्ष अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता है। देवनानी ने मुख्‍यमंत्री से विधानसभाओं में कृत्रिम बु‌द्धिमता, लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और लिंग आधारित हिंसा के लिए कानूनों पर विभिन्न विधान मंडलों के विश्लेषण के साथ राजस्थान विधान मंडल के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा सम्‍मेलन में दिये गये प्रस्‍तुतीकरण पर भी चर्चा की।
 
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि इस विदेश यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों, शिक्षाविदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और विभिन्‍न समाज के प्रबुद्धजन को राइजिंग राजस्‍थान में भाग लेने और राजस्‍थान में निवेश की सम्‍भावनाएं तलाशने का उन्‍होंने अनुरोध भी किया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार


 
देवनानी से विधायक गोपाल शर्मा मिले, सफल यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं - 

राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी से शुक्रवार को यहां विधानसभा में विधायक गोपाल शर्मा ने मुलाकात की। शर्मा ने अध्‍यक्ष देवनानी को चार देशों की विदेश यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उन्‍हें स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया।