रेलवे नहीं देगा कंबल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा, खत्म होगा जनरल टिकट सिस्टम!

रेलवे नहीं देगा कंबल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा, खत्म होगा जनरल टिकट सिस्टम!

नई दिल्ली, देश में कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद करने और नियमित ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को किराए पर राहत मिलेगी। कोरोना काल में यात्रियों को सफर के लिए 30 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। लेकिन रेल यात्रियों को कोरोना काल से पूर्व में मिलने वाली कई सुविधाएं नहीं मिलेंगी।

कंबल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा बहाल नहीं होगी

रेलवे के सर्कुलर में कहा गया है कि एडवांस में बुक हो चुकीं टिकटों पर रेलवे की ओर से न ही कोई अतिरिक्त किराया वसूल किया जाएगा और न ही कोई पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे का यह भी कहना है कि भले ही स्पेशल किराया खत्म किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों का किराया प्री-कोविड लेवल पर ही रहेगा। पहले की तरह कंबल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा बहाल नहीं होगी।

रेडी टु ईट फूड ही मिलेगा

ट्रेनों के नियमित परिचालन के बावजूद राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी पैंट्री में कोरोना काल वाली स्थिति रहेगी। यानी कुक्ड फूड नहीं मिलेगा बल्कि रेडी टु ईट फूड मिलेगा। जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म होने जा रहा है। साथ ही कोरोना काल से पूर्व यात्रियों की मिलने वाली विशेष छूट भी बहाल नहीं की गई है। इसमें बुजुर्गों को रेल किराए में मिलने वाली छूट भी शामिल है। संचालन ठप होने से हुए नुकसान को पूरा करने के लिए रेलवे ने किराए में दी जाने वाली रियायतें खत्म कर दी थीं। इनमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही कुल 30 श्रेणियों में मिलने वाली रियायत शामिल थी।