शिवसेना के संजय चार अगस्त तक ईडी की रिमांड पर
कोर्ट का फैसला, रात 10 बजे तक ही होगी पूछताछ
मुंबई। पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत को सोमवार को पीएमएलए कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया। ईडी ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ईडी ने अदालत में कहा कि हमने 3 बार समन भेजा, लेकिन राउत जानबूझकर पेश नहीं हुए। इस मामले से जुड़े सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है।
गौरतलब है कि ईडी ने रविवार देर रात संजय राउत को गिरफ्तार किया था। राउत के वकील ने उन्हें दिल के मरीज होने की बात कही, जिस पर अदालत ने ईडी को संजय राउत से रात के 10 बजे तक ही पूछताछ करने का निर्देश दिया। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तंस कसा है। बकौल राउत, भोंपू तो अंदर गया। रोज सुबह बजने वाला भोंपू बंद हो गया। जो जैसा करेगा, वैसे भरेगा। वहीं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी को गलत बताया है। ठाकरे ने कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है। आज सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उद्धव ने कहा कि मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना नहीं। इधर, राउत की गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, नागपुर और जलगांव में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।