उत्तर प्रदेश टीकाकरण में नंबर 1, दूसरे पर महाराष्ट्र

नई दिल्ली, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश में व्यापक पैमाने पर अभियान चल रहा है। इस क्रम में अभी तक 60 करोड़ से अधिक लोगों को डोज दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां सर्वाधिक डोज ली गई है। दूसरे क्रम पर महाराष्ट्र है। एक दिन में रिकार्ड 31.38 लाख टीके लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। उप्र ने अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है। पहले तीन अगस्त को प्रदेश में 29.52 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। अब टीकाकरण का आंकड़ा भी सात करोड़ के पार पहुंच गया। देश में सबसे ज्यादा टीके यूपी में लगाए गए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 5.70 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई के मुताबिक सिर्फ अगस्त महीने में ही 2.35 करोड़ से ज्यादा टीके अब तक लगाए जा चुके हैं।
प्रदेश में कुल 7.04 करोड़ टीके लगे
प्रदेश में कुल 7.04 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अब तक 5.91 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 1.13 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के 3.74 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के 2.04 करोड़ और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1.25 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक 3.90 करोड़ पुरुष व 3.13 करोड़ महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा टीके कोविशील्ड के लगाए गए हैं। 6.19 करोड़ टीके कोविशील्ड के और 84.27 लाख टीके कोवैक्सीन के लगाए जा चुके हैं।