एक शाम विनोद अग्रवाल के नाम, श्रद्धांजलि कार्यक्रम कल
विनोद अग्रवाल के भजनों को प्रस्तुत कर कलाकार देंगे श्रद्धांजलि
Syed Sikandar Ali
मंडला - बुधवार की शाम 7.30 बजे से स्थानीय उदय चैक में भजन सम्राट स्व. विनोद अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शाम विनोद अग्रवाल के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय शिव मंडल एवं आजाद वार्ड नानाघाट के कलाकारों द्वारा स्व. विनोद अग्रवाल के भजनों को प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
गौरतलब है कि चिरस्मर्णीय भजन सम्राट स्व. विनोद अग्रवाल जी अध्यात्मिक गुरू थे, वे अपने भजनों और प्रवचनों से भगवत प्रेम से जोड़ते थे। उनके भजनों में भजन के साथ श्रीकृष्ण-राधा से जुड़ी शायरी भी होती थीं। वे पूरे सुर एवं ताल के साथ एक राग से दूसरे राग में बिना रूके ही गाते तो उसे सुनकर श्रोता सीधा भगवान से जुड़ जाते थे।
श्री अग्रवाल लगभग 12 वर्ष की उम्र से भजन गायन शुरू कर दिया था। वे अपने गुरू की इच्छा को अपना लक्ष्य बनाकर श्री अग्रवाल ने संपूर्ण दुनिया में हरि नाम प्रचार अपने भजनों में माध्यम से करते रहे। 1993 से बिना किसी शुल्क के लाइव कार्यक्रम आयोजित करते रहे। उन्हें लोगों का जितना प्यार-सम्मान मिला, उसका श्रेय वे अपने माता-पिता और गुरू को देते रहे। श्री अग्रवाल आज हमारे बीच नहीं है। श्रीकृष्ण धाम वृंदावन में ही उन्होंने 5 नवम्बर को अंतिम सांसे ली थी। भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की याद में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में दो मिनिट का मौन रखकर श्री अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
संतोष तिवारी, राधे अवस्थी, पंडित गोपाल दुबे, सतेन्द्र राजपूत, बाबा बाजपेयी, पारस तिवारी, मिंटु बर्मन, अमन दुबे, शेखर शर्मा, चिराग उईके, अनुप धनंजय ने सभी लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।