अभिकरण होण्डा के नवीन शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ

अभिकरण होण्डा के नवीन शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ
भोपाल। होण्डा कार्स इण्डिया लि. के अधिकृत विक्रेता अभिकरण होण्डा के नव निर्मित प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ गुड़ी पड़वा/चैत्र नवरात्र के पुनीत पर्व के पावन अवसर पर कोलार रोड़ स्थित चूना भट्टी पर संदीप जैन सी.ई.ओ. एस्सार ग्रुप के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस दौरान अभिकरण होण्डा के मेनेजिंग डायरेक्टर जयन्त पटवा, तरूण पटवा एवं कासिफ किदवई जनरल मैनेजर सेल्स आदि के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस शानदार अवसर पर शोरूम के शुभारंभ दिवस पर ही पहली सिविक कार की डिलीवरी भी कस्टमर प्रकाश सिलवानी को की गई।