कचरे में मिले डेटोनेटर को तोड़ते समय ब्लास्ट, बालक जख्मी

कचरे में मिले डेटोनेटर को तोड़ते समय ब्लास्ट, बालक जख्मी
khemraj mourya शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी के पीएचक्यू लाइन मेें आंगनबाड़ी केन्द्र के पास पड़े कचरे के ढेर में एक बच्चे को मिले डेटोनेटर को बच्चे द्वारा तोडऩे पर उसमें अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे बच्चे का हाथ जख्मी हो गया। घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय प्रेम पुत्र राकेश जाटव निवासी पीएचक्यू लाइन को आंगनबाड़ी भवन के पास कचरे में एक डेटोनेटर मिल गया। जिसे वह अपने साथ ले गया और उससे खेलने लगा। खेलते समय प्रेम ने डेटोनेटर को पत्थर से तोडऩा शुरू कर दिया। तभी तेज आवाज के साथ एक धमाका हुआ और प्रेम का हाथ फट गया। साथ ही चेहरे और सीने पर भी चोटे आ गई। अचानक हुए इस धमाके से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने बालक को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत उसे वहां से उठाकर अस्पताल ले गए।