वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही, सागौन चिरान जप्त

वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही, सागौन चिरान जप्त
rafi ahmad ansari बालाघाट। लालबर्रा वन विभाग की टीम ने लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेलवा में छापामार कार्यवाही करते हुए अनिल पिता माखनलाल के घर से 1.086 घ.मी के 98 नग सागौन चिरान जप्त की है। जिसमें सगौठ लठ्ठा 03 नग, सौगन सिल्ली 10 नग व सागौन चिरान 85 नग जप्त की है। जहां उक्त वनोपज की अनुमानित किमत 50 हजार रूपयें आंकी गई है। इस सदंर्भ में परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडाम का कहना है कि उन्हे सुचना मिली थी जिसके तहत उक्त कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में रेंजर रवि गेडाम, सहा परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे, वनरक्षक  अशोक धुर्वे, अरविंद कुमरे, रवि भारतीया सहित हमराह टीम व वन सुरक्षा कर्मीयों का सहयोग रहा।