MP के कीर्ति, राघव और अभिषेक ने NEET टॉप 50 में बनायी जगह

MP के कीर्ति, राघव और अभिषेक ने NEET टॉप 50 में बनायी जगह

भोपाल 
नीट के आज जारी रिजल्ट में मध्य प्रदेश का भी दबदबा रहा. प्रदेश के 3 छात्रों ने टॉप 50 में जगह बनायी. टिमरनी की कीर्ति अग्रवाल लड़कियों के वर्ग में दूसरे स्थान पर रहीं.नीट 5 मई से शुरू हुई थी.

 NEET 2019 की मेरिट लिस्ट में मध्यप्रदेश से तीन विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है.टॉप 50 की लिस्ट में राघव दुबे, कीर्ति अग्रवाल और अभिषेक राजपूत का नाम है. होशंगाबाद के राघव दुबे ने दसवां, कीर्ति अग्रवाल ने 15वां और अभिषेक राजपूत ने 35वां स्थान हासिल किया.बेस्ट 20 फीमेल कैंडिडेट की लिस्ट में मध्यप्रदेश की कीर्ति अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं.कीर्ति अग्रवाल लड़की हरदा जिले के टिमरनी की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई हरदा में रहकर ही की है.

होशंगाबाद के छात्र राघव दुबे ने नीट परीक्षा में 10 वीं रैंक हासिल की. वो 691 अंकों के साथ इस पो़जिशन पर रहे.मेरिट में 35 वीं रैंक पर भी मध्य प्रदेश के छात्र अभिषेक राजपूत रहे.

 NEET Result 2019 में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया. नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं. दूसरी रैंक दिल्ली के भाविक बंसल ने पाई. तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं. हरियाणा के स्वास्तिक को चौथी, यूपी के अनंत जैन को पांचवा, यूपी के ध्रुव कुशवाहा  को आठवां,दिल्ली के महीर राय को दसवां  रैंक  मिला. लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है. कॉमन में उनकी रैंक 7वीं है. माधुरी तेलंगाना की रहने वाली हैं. उन्हें 720 में से 695 अंक मिले.

NEET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी किया गया. इस बार परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी नीट का यह रिजल्ट दो महीने तक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालना होगा.