अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुने जा रहे हैं प्रोफेसरों के लेक्चर की रिकॉर्डिंग ने किया 2.5 लाख लाइक

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुने जा रहे हैं प्रोफेसरों के लेक्चर की रिकॉर्डिंग ने किया 2.5 लाख लाइक
भोपाल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण कॉलेज बंद बने हुए हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई को कोरोना के ग्रहण से बचाने उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी-पीजी की सभी संकायों के लेक्चर के आॅडिओ-वीडियो तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। दोनों तरह के लेक्चरर में विभाग को यू-ट्यूब चैनल पर करीब ढाई लाख विद्यार्थियों ने पसंद किया है। ये आंकड़ा दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। प्रदेशभर के कॉलेज कोरोना संक्रमण के चलते बंद हैं। इसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, जिसके लिए यूजी-पीजी की सभी संकायों के आॅडियो और वीडियो तैयार कर यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिए हैं। सितंबर और अक्टूबर में करीब ढाई लाख विद्यार्थियों ने सभी लेक्चर को देखा और सुना है। यहां तक उन्होंने उसे सब्सक्राइब तक कर लिया है। यू-ट्यूब पर भोपाल ही नहीं बल्कि देशभर के अन्य राज्यों में पसंद किया जा रहा है। दूसरे देशों में बैठे मप्र के विद्यार्थी भी आॅडियो-वीडियो पर कमेंट्स दे रहे हैं। इसमें विभाग की काफी प्रशंसा भी हो रही है। विद्यार्थी घर बैठे ही अपने सब्जेक्ट के आॅडियो और वीडियो देख व सुन सकते हैं। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई को पूरा करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूजीसी की गाइडलाइन मिलने पर दिसंबर से कॉलेज खोलने की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति देखकर एआईसीटीई ने एक जनवरी से कॉलेज खोलने की एडवाइजरी जारी की है। इसी तर्ज पर यूजीसी भी कॉलेज खोलने के एडवाइजरी जारी करेगी। विभाग ने सभी संकाय विषयों के वीडियो और आॅडियो तैयार किए हैं। इसमें यूजी में 500 और पीजी में 200 वीडियो प्रोफेसरों से तैयार कराए गए हैं। इसके अलावा पीजी में 75 और यूजी में 30 आॅडियो को प्रोफेसरों द्वारा रिकार्ड कराया गया है। यूजी में एक लाख 60 हजार और पीजी के वीडियो को चालीस हजार विद्यार्थियों ने देखकर अपनी पढ़ाई शुरू कर दी है। इसके अलावा 35 हजार विद्यार्थियों ने यूजी के और करीब 15 हजार विद्यार्थियों ने पीजी लेक्चर सुने हैं।