अगर कौआ कर सकता है तो हम क्यों नहीं? इस मैसेज के साथ वायरल हो रहा ये खूबसूरत वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ नयी सीख भी देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो के साथ एक मैसेज भी दिया गया है कि 'अगर कौआ कर सकता है तो हम क्यों नहीं'?
वीडियो में दिखाया गया है कि एक कौआ प्लास्टिक की एक बोतल लेकर आता है और उसे डस्टबिन में डाल देता है। जहां आमतौर पर लोग पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पीकर बोतल को यहां-वहां फेंक देते हैं, वहीं यह कौआ उन लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंककर डस्टबिन में ही डालें।
If they can,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 22, 2019
We all can?? pic.twitter.com/JDtIxWKAqZ
इस वीडियो को सुशांत नंदा नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर पर 22 अगस्त को शेयर किया था, जिसे अब तक 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, इस वीडियो पर अब तक 1500 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं जबकि वीडियो को 600 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।