अटल विकास यात्रा में शामिल होने 22 को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ सरकार की विकास यात्रा के दूसरे चरण को अटल विकास यात्रा नाम दिया गया है. पांच सितंबर से अटल विकास यात्रा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा-अचर्ना के बाद शुरू होगी. अटल विकास यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. अटल विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को जांजगीर की आमसभा में शामिल होने छत्तीसगढ़ आएंगे.
सीएम डॉ. रमन सिंह ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 22 सितंबर को जांजगीर में आमसभा के लिए सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अटल विकास यात्रा पांच सितंबर से पांच अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान लगभग छह हजार किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. अटल विकास यात्रा राज्य की 62 से अधिक विधानसभाओं में जाएगी. 42 आम सभा व 38 स्वागत सभा व रोड शो आदि का आयोजन होगा. सीएम डॉ. सिंह ने बताया कि जेपी नड्डा, नीतिन गडकरी समेत कुछ और केंद्रीय मंत्री भी विकास यात्रा में शामिल होंगे.
बता दें कि विकास यात्रा का पहला चरण 12 मई से दंतेवाड़ा जिले स्थित दंतेश्वरी माता की पूजा-अचर्ना के साथ शुरू हुई थी. पहले चरण में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा को रवाना किया था. इसके बाद 14 जून को भिलाई में समान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए थे. महीने भर में करीब पांच हजार किमी का सफर तय कर सीएम ने 55 विधानसभाओं का दौरा किया.