अनुपम खेर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी किरण खेर के लिए लिखा लव नोट

अनुपम खेर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी किरण खेर के लिए लिखा लव नोट

मुंबई    
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर के नाम एक छोटा पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

अपने विवाह समारोह की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए अनुपम ने ट्वीट किया, 'सबसे प्यारी किरण, शादी की 34वीं सालगिरह मुबारक हो। बहुत लंबा वक्त जिंदगी का साथ में तय किया है हमने। 34 साल गुजर गए, लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात है। एक साथ बेहतर तरीके से गुजारी गई जिंदगी से मैं प्यार करता हूं।'

किरण ने भी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिया, 'आगे भी काफी वर्ष एक साथ बिताना चाहती हूं प्रियतम। शादी की सालगिरह मुबारक। प्यार के साथ ही ईश्वर का आशीवार्द हमेशा बना रहे'

अनुपम द्वारा ये पोस्ट किए जाने के बाद एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर उन्हें मुबारकबाद दी है। रितेश ने लिखा, 'खेर कपल को शादी की सालगिरह मुबारक हो. आपको बहुत सारा प्यार और खुशियों व स्वास्थ्य की कामना'।

वैसे बता दें कि अनुपम और किरण ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल सियापा' में साथ काम किया है। फिल्म में दोनों ने पति पत्नी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दोनों ने फिल्म 'वीर जारा', 'रंग दे बसंती' और Pestonjee में साथ काम किया है।