अफगानिस्तान में कम से कम 15 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में कम से कम 15 आतंकवादी ढेर

काबुल
अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी गजनी प्रांत में अफगानिस्तान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बल और अमेरिकी सेना की कार्रवाई में कम से कम 15 आतंकवादी मारे गये हैं। अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने गुरुवार को अफगानिस्तान की सेना की 203वीं तंदार कोर के हवाले से कहा कि गजनी के काराबाग जिले अफगानिस्थान सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के संघर्ष में सात आतंकवादी मारे गये। गजनी के आब बंद जिले में गठबंधन सेना के किये गये हवाई हमले में चार आतंकवादियों की मौत हो गयी। इसके अलावा गजनी प्रांत के मध्य में गठबंधन सेना और तालिबान के संघर्ष में चार अन्य आतंकवादियों की भी मौत हो गयी।