अमर दुबे की पत्नी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

 अमर दुबे की पत्नी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

 बाराबंकी 
कानपुर के विकास दुबे के सहयोगी अमर दुबे की नाबालिग पत्नी के बीमार होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोर्ट के आदेश पर बीते माह अमर दुबे की पत्नी किशोरी संवासिनी केन्द्र बाराबंकी भेजी गई थी। रविवार की सुबह मुंह से खून आने पर महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसे संवासिनी केन्द्र से लाकर जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया। 

डाक्टरों ने बताया मौसम में बदलाव के कारण गले में इंफेक्शन के कारण खांसी के साथ गले से एक बार खून आ गया है। डाक्टरों ने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है। अस्पताल में भर्ती अमर की पत्नी बोली मेरा कोई कसूर नहीं है फिर भी सजा भुगत रही हूं। मुझे छोड़ा न जाए लेकिन नवम्बर माह में होने वाली भाई के विवाह के लिए जमानत ही दिलवा दी जाए।