आपदा पीड़ितों को 68.59 लाख की आर्थिक सहायता

आपदा पीड़ितों को 68.59 लाख की आर्थिक सहायता

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व अपादा प्रबंधन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 18 लोगों को 68.59 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत गई।

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत कांकेर जिले के ग्राम गौरगांव की हर्षिता मण्डावी और श्रीमती रमशीला पदमाकर मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसील पखांजूर के ग्राम रविन्द्रनगर की श्रीमती ज्योत्साना बैरागी और श्रीमती रवीना सिंह की मृत्यु आग में जलने से होने पर तथा तहसील नरहरपुर के ग्राम महेशपुर की पिसाड़ीनबाई की मृत्यु पानी में डूबने होने से, कांकेर तहसील के जवाहर वार्ड की रम्भा मरकाम, अंतागढ़ तहसील के ग्राम मासबरस के पराऊराम गावड़े और ग्राम कामता की मीनाबाई पटेल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

कांकेर जिले की पखांजूर तहसील के ग्राम एसेबेड़ा की लीलावती श्रीवास्तव और पी.व्ही-73 लक्ष्मीपुर निवासी कुमारी इस्मीता मण्डावी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। नरहरपुर तहसील के ग्राम देवीनवागांव के नारायण सिंह ग्राम ढेकुना की शिवबती जैन, ग्राम रिसेबाड़ा के नारायण सलाम और कांकेर तहसील के ग्राम नवागांव भावगीर की सवीता मण्डावी की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। पखांजूर तहसील के ग्राम पी.व्ही-26 मायापुर निवासी असीम सरकार की मृत्यु सर्प के काटने से, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम घोटा के जोगीराम की मृत्यु तालाब में डूबने से होने पर और दुर्गकोंदल तहसील के ग्राम आंधेवाड़ा के उमेन्द्र कुमार की मृत्यु सांप के काटने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से नरहरपुर तहसील के ग्राम धौराभाठा निवासी मीना मरकाम की आग में जलने से घायल होने पर 59 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।