उफनती बेतवा में फंसे 20 लोग, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला
टीकमगढ़
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बेतवा नदी में बाढ़ के दौरान 20 लोगों को प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है. नदी में अचानक पानी बढ़ने से ये सभी लोग फंस गए थे.
घटना टीकमगढ़ के ओरछा की है जहां बेतवा नदी में अचानक 20 लोग फंस गए थे. इसके बाद प्रशासन ने खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और नाव और मोटरसाइकल की मदद से बाढ़ में फंसे सभी 20 लोगों को निकाला.
दरअसल, ओरछा में बेतवा नदी और जामनी नदी उफान पर हैं. वहां दोनों नदियों के पुलों के ऊपर पानी बह रहा है. बाढ़ के कारण लोग रास्ता भटक जाते हैं और अन्य रास्ते पर जाने की आशंका रहती है. हालांकि बाढ़ में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है.
प्रशासन ने कहा कि अभी किसी अन्य व्यक्ति के फंसे होने की खबर नहीं है. पुलिस औउर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. अगर ऐसी कोई सूचना आती है तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है नदियां उफान पर है. प्रशासन ने कि जगह रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है.