ऊर्जा मंत्री का शिवराज पर पलटवार, बोले- 'गंजा तो आपने पहले ही कर दिया'

ऊर्जा मंत्री का शिवराज पर पलटवार, बोले- 'गंजा तो आपने पहले ही कर दिया'

भोपाल
मध्य प्रदेश में बीजेपी के विपक्ष में आने के बाद अब सोशल मीडिया वार शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस को बिजली मुद्दे पर घेर रही है। मंगलवार को ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में बिजली कटौती होने से उनकी काफी किरकिरी हो गई। कांफ्रेंस के दौरान बिजली जाने का वीडियो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट कर इस मसले पर चुटकी भी ली। उनके ट्विट पर आज ऊर्जा मंत्री ने पलटवार किया है।

दरअसल, कांग्रेस को सत्ता में आए हुए आठ मीहने हो गए हैं। लेकिन प्रदेश भर में बिजली कटौती की शिकयतें अभी भी जारी हैं। हालांकि, कांग्रेस सरकार का दावा है कि प्रदेश में बिजली सरप्लस में हैं साथ ही आरोप भी लगाती है कि पूर्व सरकार द्वारा खराब उपकरण लगाने से ऐसा हो रहा है। लेकिन मंगलवार को ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की ही कांफ्रेंस में बिजली गुल हो गई। मीडिया के सामने बड़े बड़े दावे करने वाले मंत्री जी की किरकिरी हो गई। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी भी ले ली। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि, 'ये है मध्यप्रदेश का हाल और ये है ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस... कह रहे थे कि प्रदेश में बिजली कटौती और ट्रिप फाल्ट बंद हो गया है। बस...तभी बत्ती गुल। शायद इसी को कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़ना!'

शिवराज के ट्विट के पर आज ऊर्जा मंत्री ने भी पलटवा करते हुए उन्हें तीखा जवाब दिया। उन्होंने शिवराज की पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि, ' मामाजी, सर मुंडवाने की तो ज़रूरत ही नहीं पड़ी; गंजा तो आपने पहले ही कर दिया- मुझे भी और प्रदेश को भी! #मध्यप्रदेश की बिजली कम्पनियाँ पिछले १५ साल में ₹४७००० करोड़ के घाटे में '.