एनर्जी स्वराज यात्रा शुरू, घर के लिए मिलेगी सोलर बिजली, बचेगा सब्सिडी का पैसा

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में ऐसे प्रोजक्ट पर काम करेगी जिससे लोगों को घर के लिए सोलर बिजली आसानी से मिल सके। ऐसा होने पर सरकार का बिजली की सब्सिडी में खर्च होने वाला पैसा बचेगा और उसका इस्तेमाल दूसरी योजनाओं के क्रियान्वयन में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के बिना हमारा काम चल नहीं सकता लेकिन ऊर्जा ऐसी हो जिसका नुकसान पृथ्वी को न हो।
राज्य सरकार ने नीमच जिले में 116 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया है और अभी 5 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन का टारगेट है जिसे दस हजार मेगावाट तक करने का काम किया जाएगा। सूर्य की एनर्जी से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा और आने वाले दिनों में बिगड़ते पर्यावरण के सुधार में इसका उपयोग लाभकारी होगा क्योंकि इससे प्योर और सिक्योर एनर्जी प्राप्त होती है।
राजधानी के मिंटो हाल में एनर्जी स्वराज यात्रा का शुभारंभ करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि प्रो. चेतन सिंह सोलंकी सौर ऊर्जा में एमपी के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। अभियान की सराहना करते हुए कहा कि धरती का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए सबको सोचना होगा कि कैसा भविष्य चाहते हैं। इस मौके पर नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग भी मौजूद रहे।