कॉरपोरेशन बैंक का Q1 लाभ 22 फीसद बढ़कर 103 करोड़ रुपए

कॉरपोरेशन बैंक का Q1 लाभ 22 फीसद बढ़कर 103 करोड़ रुपए

नई दिल्ली    
सार्वजनिक क्षेत्र के कॉरपोरेशन बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 103.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 84.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में उसे 6,581.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इससे मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक को कुल 6,332.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 4,417.88 करोड़ रुपये पर आ गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,977.92 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान हालांकि बैंक की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 15.44 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में 17.44 प्रतिशत थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 11.46 प्रतिशत से घटकर 5.69 प्रतिशत पर आ गया। तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 715.98 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,508.43 करोड़ रुपये था।