कोंडागांव में बस और एलपीजी टैंकर में टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल
कोंडागांव
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. कोंडागांव में यात्री बस और एलपीजी टैंकर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. घायल यात्रियों को कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना एनएच 30 के चिखलकुटी के पास की बताई जा रही है. मामले में दोनों वाहन चलकों की लापरवाही सामने आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक महेन्द्रा बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. चिखलकुटी के पास सामने से आ रही एलपीजी टैंकर के चालक को शायद झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से टैंकर लहराने लगी. लहराती टेंकर को देखकर तेज रफ्तार बस के चालक ने बचने के लिए बस को फुसरी तरफ़ मोड़ दिया और एंकर से बस जा टकराई. इसके बाद हादसा हो गया. हादसे में घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.