खून से लथपथ मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक
नोएडा
नोएडा के सेक्टर-78 के पास शुक्रवार रात पुलिस का खून से लथपथ एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान सुरेश चौहान के रूप में हुई है। सुरेश के परिवार वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है। वहीं पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है। थाना सेक्टर-49 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे सेक्टर 78 के पास एक अज्ञात व्यक्ति के लहूलुहान अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को मृत पाया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और परिजनों ने थाना सेक्टर-49 में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि जिस फैक्ट्री में सुरेश चौहान नौकरी करता था वहां उसका कुछ दिन पहले किसी से झगड़ा हुआ था। उन्हें शक है कि इसी वजह से सुरेश की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।