ड्राइवर कार सहित दो शिक्षिकाएं नाले में बहे, तीनों की मौत

ड्राइवर कार सहित दो शिक्षिकाएं  नाले में बहे, तीनों की मौत

महिदपुर
स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद घर लौट रही सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं की कार उज्जैन जिले के महिदपुर में गुरुवार काे पीलिया खाल के नाले में बह गई। हादसे में ड्राइवर समेत दोनों शिक्षिकाओं की मौत हो गई। 16 घंटे बाद शुक्रवार को आधा किलोमीटर दूर उनकी कार बाहर निकाली गई कार में तीनों के शव थे।

हादसे से कुछ सेकंड पहले कार में सवार शिक्षिका नीता सरकार ने साथी शिक्षिका प्रियांजलि तोमर को मोबाइल फोन पर कहा था कि हमारी कार डूब रही है। यह सुन प्रियांजलि ने कहा मजाक मत कर और फिर फोन कटने के बाद स्वीच ऑफ हो गया। बरखेड़ाखुर्द गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ उज्जैन निवासी शिक्षिका नीता सरकार (41) और तिलकरनगर इंदौर निवासी शैलजा पारिखी (46) समेत ड्राइवर राधेश्याम मालवीय (40) निवासी उज्जैन के शव शुक्रवार सुबह नाले से निकाले गए।