तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा 12 को रायपुर में

रायपुर
मेडिकल कॉलेज आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा, फोर्स लिस्टेड फोटोग्राफर विक्की रॉय , लाडली फाउंडेशन दिल्ली के देवेंद्र कुमार गुप्ता , 2014 आईएएस टॉपर इरा सिंघल, आशुतोष त्रिपाठी और मनोज कोठारी बतौर वक्ता शामिल होंगे। अपनी कहानी सभी के साथ साझा करेंगे।

रोल बॉल के इस अंतर्राष्ट्रीय टॉक शो के बाद छत्तीसगढ़ के पांच स्कूल में रोल बोल स्किल्स की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत स्टूडेंट्स को उनके मनपसंद काम पर जैसे सिंगिंग, कम्युनिकेशन, खेल आदि में एक्सपर्टस द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वे अपने लक्ष्य का चयन सही तरीके से कर सके। रोल बोल स्किल शिक्षण संस्थान में स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देकर प्रतिभा को निखारने और हुनरमंद बनाने का प्रयास रहेगा।