दिल्ली: पुलिस चौकी में लड़की ने की खुदकुशी, मां ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

नई दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां के पुलिस चौकी के भीतर एक नाबालिग लड़की ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली है. मृतक लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है, जो 12वीं कक्षा में पढ़ती थी.

लड़की की मां का क्‍या है आरोप

चौकी के अंदर आत्महत्या करने वाली नाबालिग लड़की की मां का आरोप है कि पड़ोसी उनकी बेटी पर शादी का दबाव बना रहे थे. मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बच्ची नाबालिग थी इसलिए शादी से इंकार किया. परिवार ने पड़ोसी परिवार पर मृतक नाबालिग लड़की को परेशान करने का आरोप भी लगाया है.

परिवार का आरोप है कि शनिवार रात 10:30 बजे उनकी बेटी अचानक गायब हो गई. लड़की की मां ने बताया कि देर रात तिलक विहार चौकी से उन्हें फोन आया जिसके बाद परिवार चौकी पर पहुंचा. मृतक लड़की के भाई का कहना है कि हम जब पुलिस चौकी पहुंचे तो हमें एक रूम में बंद कर दिया गया. जबकि मेरी बहन दूसरे कमरे में थी और जब खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी.

अभी नहीं आया पुलिस का बयान

नाबालिग लड़की की आत्महत्या की ख़बर सामने आते ही इलाके के लोग पुलिस चौकी के बाहर जुटने लगे. इस दौरान परिवार के सदस्यों और पुलिस के बीच बहस और गहमागहमी भी देखने को मिली. फ़िलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

मृतक लड़की के परिवार ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है. परिवार का यह भी आरोप है कि लड़की को वक्‍त रहते बचाया जा सकता था. देर रात पुलिस चौकी में लड़की के मौजूद रहने पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं. उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तो वहीं मृतक लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.