दिल्ली में वीआईपी से ज्यादा मनपसंद नंबरों पर दिखी चाहत

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने जून में कारों और टू-वीलर्स के लिए मनचाहे नंबर की स्कीम लागू की थी। जुलाई में वीआईपी नंबरों के लिए हुए ऑनलाइन ई-ऑक्शन और अपनी पसंद के नंबर के लिए फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व स्कीम से सरकार को करीब 1.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है। ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि 1 से 29 जुलाई 2019 के आंकड़ों को देखें तो साफ हो जाता है कि अब लोगों को आसानी से अपनी पसंद के नंबर मिल रहे हैं।
पहली बार स्कूटर-बाइक के मनपसंद नंबर पाने का विकल्प आम लोगों को कम फीस में दिया गया और इसका जबरदस्त रेस्पॉन्स देखने को मिला है। गहलोत ने कहा कि फैंसी नंबरों के साथ-साथ अपनी पसंद के दूसरे नंबरों को अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है। इसके लिए अब न तो किसी अफसर की सिफारिश चाहिए और ना ही अब दलालों के पास जाने की जरूरत है। सरकार ने जो नियम लागू किए थे, उनमें वीआईपी नंबरों की नीलामी के लिए अलग-अलग कटिगरी में मिनिमम रिजर्व प्राइस रखा गया था।
अपनी पसंद के कोई और नंबर के लिए उपलब्धता के आधार पर कार के लिए 25 हजार रुपये और स्कूटर के लिए 2500 रुपये तय किए गए थे। वीआईपी नंबरों की नीलामी से 25.53 लाख रुपये और नॉर्मल नंबरों से 1.02 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।
3.70 लाख में बिका 0007
वीआईपी नंबर के लिए हुए ई-ऑक्शन में 0007 नंबर की सबसे ज्यादा बोली लगी है। यह नंबर 3.70 लाख रुपये में बिका है। वहीं, स्कूटर के लिए 0001 नंबर 90 हजार रुपये में बिका है। कार के लिए 0009 नंबर 3.60 लाख, 0003 नंबर 3.20 लाख, 0005 नंबर 3.10 लाख, 0025 नंबर 2.20 लाख, 0777 नंबर 1.80 लाख, 3333, 5000, 6000 नंबर 1.60 लाख, 8888 नंबर 1.5 लाख रुपये में बिका है। स्कूटर के चार वीआईपी नंबरों के लिए नीलामी लगी। इनमें 0001 नंबर 90 हजार, 7000 नंबर 20 हजार, 0700 नंबर 17000 और 9000 नंबर 16 हजार रुपये में बिका है।
नहीं हुई नंबर-1 की नीलामी
कार के लिए इस बार एक नंबर की नीलामी नहीं हुई। नियमों के मुताबिक, अगर कार के लिए 1 नंबर चाहिए तो कम से कम 5 लाख रुपये देने होंगे। इसी तरह से स्कूटर के 0001 नंबर के लिए मिनिमम रिजर्व प्राइस 50000 रुपये है और स्कूटर के लिए यह नंबर 90 हजार में बिका है। वहीं 0002 से 0009 नंबर चाहिए तो कार के लिए कम से कम 3 लाख रुपये की मिनिमम प्राइस तय की गई है और स्कूटर के लिए 30 हजार रुपये देने होंगे।