ब्रिटेन में माल्या के नाम नहीं है संपत्ति, कहा- घर को तो छू भी नहीं सकते

लंदन
बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का लोन लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ भले ही ब्रिटेन की अदालत ने घर की सर्चिंग और जब्त करने का आदेश दे दिया है, लेकिन इससे शायद ही उन पर कोई फर्क पड़ेगा। विजय माल्या ने रविवार को कहा कि वह कोर्ट के एन्फोर्समेंट ऑफिसर्स के आदेशों का पालन करेंगे, लेकिन उनके पास कुछ करने के लिए नहीं होगा । उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि ब्रिटेन स्थित आलीशान आवास उनके नाम पर नहीं हैं।
पूर्व शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने ब्रिटेन की अदालत में याचिका डाली है। इस मामले में सितंबर की शुरुआत तक फैसला आ सकता है। माल्या के खिलाफ केस में 31 जुलाई तक मौखिक बहस का वक्त है और अपील दायर की जा सकती है। ब्रिटिश फॉर्म्युला वन ग्रैंड पिक्स के दौरान बात करते हुए माल्या ने कहा कि ब्रिटेन में जो संपत्ति उनके नाम पर है, उसे वह सौंप देंगे। लेकिन, एक लग्जरी घर उनके बच्चों के नाम पर है, जबकि लंदन में मौजूद उनका आवास मां से संबंधित है। ऐसे में इन्हें सरकार की ओर से छुआ भी नहीं जा सकता।
ब्रिटिश फॉर्म्युला वन ग्रैंड पिक्स में विजय माल्या फोर्स इंडिया टीम के सह-मालिक हैं। माल्या ने कहा, 'मैंने यूके की अदालत को अपनी ब्रिटेन स्थित संपत्तियों के बारे में एफिडेविट देकर बता दिया है। इन्हें फ्रीजिंग ऑर्डर के अनुरूप जब्त किया जा सकता है।' माल्या ने कहा, 'मेरे पास कुछ कारें हैं, कुछ जूलरी है। मैंने कहा कि इनके लिए आपको मेरे घर आने की जरूरत नहीं है। मैं इन्हें खुद ही सौंप दूंगा, बस मुझे टाइम, तारीख और जगह बता दीजिए।
bhavtarini.com@gmail.com

