भाजपा को सत्ता से रोकने कम्युनिष्ट पार्टियों का गठबंधन, 23 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

रायपुर
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को चौथी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए भारतीय कम्युनिष्ट पार्टियों ने गठबंधन किया है. इस बार विधानसभा चुनाव में कम्युनिष्ट पार्टियों ने 23 सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने की रणनीति बना ली है. कम्युनिष्ट पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा के खिलाफ वे पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश की 90 में से 23 विधानसभा सीटों पर कम्युनिष्ट सीधे दखल रखते हैं. इन सीटों पर वे अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे.

भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस ही नहीं भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने चार दलों से गठबंधन कर लिया है. इसमें भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, माक्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी, माकपा माले लिब्रेशन और एसयूसीआई (सी) शामिल हैं. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नेता संजय पराते का कहना है कि माकपा का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है. इसके लिए पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे.

कम्युनिष्ट पार्टियों के गठबंधन पर भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा है कि जो दल कमजोर होता है, वही गठबंधन करता है. भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि चुनाव के पहले या चुनाव तक गठबंधन बिखर जाएगा, जिस तरह भाजपा का जनाधार राज्य व में बढ़ा है, उससे अन्य दल कमजोर हुए हैं. बता दें कि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टियों का जनाधार बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में है. अनुसूचित जनजाति के मतदाओं को यदि बांध लेते है तो भाजपा की राह आसान नहीं होगी.