भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये फिट नहीं स्टेन : सीएसए

जोहानिसबर्ग
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को कहा कि डेल स्टेन भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये फिट नहीं है । इससे एक दिन पहले ही इस तेज गेंदबाज ने टी20 टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई थी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी क्रिकेट निदेशक कोरी वान जिल ने कहा कि वह अभी फिट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अक्टूबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला तक वेर्नोन फिलैंडर और थेनिस डे ब्रूएन फिट हो जायेंगे । स्टेन ने कल ट्विटर पर एक स्थानीय पत्रकार से बातचीत में कहा था कि उन्होंने सीएसए को बताया था कि वह उपलब्ध है लेकिन टीम में जगह नहीं मिलने से वह खुद हैरान हैं ।