भूपेश सरकार में चल रहा है उद्घाटनों का दौर, बीजेपी ने लगाए ये आरोप

भूपेश सरकार में चल रहा है उद्घाटनों का दौर, बीजेपी ने लगाए ये आरोप

रायपुर 
मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले एक महीने में भूपेश बघेल ने ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास किया है, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले इस तरह के उद्घाटनों को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. भाजपा का कहना है कि उनके किए हुए कामों का लोकार्पण ये सरकार कर रही है और 2 महीने में कोई ऐतिहासिक काम इस सरकार ने नहीं किया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा दोनों ही जोर शोर से जुट गए हैं और एक दूसरे के उपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. हाल के दिनों में राजधानी रायपुर व आस पास के जिलों में ओवरब्रिज से लेकर शहीद स्मारक के उद्घाटन तक लगातार उद्घाटनों का दौर चल रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया जा रहा है. नई सरकार ने अब तक कोई ऐतिहासिक काम नहीं किया है.

वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जेसीसी (जे) इसे सामान्य बता रही है. जेसीसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली का कहना है कि हर सरकार द्वारा ऐसे कामों के जरिए श्रेय लेने की कोशिश की जाती है. इसमें कोई नई बात नहीं हैं. बता दें कि भाठागांव ओवरब्रिज, रायपुर कुशालपुर ओवरब्रिज, रायपुर शिवनाथ भवन नया रायपुर, नेहरू नगर ओवरब्रिज भिलाई, शहीद स्मारक भवन रायपुर, मल्टीलेवल पार्किंग रायपुर का उद्घाटन पिछले एक महीने में किया गया है.

कांग्रेस का कहना है कि 3 महीनों में जनहित के निर्णय सरकार ने लिए हैं जिसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिलना तय है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि किसानों का कर्ज माफ, धान का समर्थन मूल्न्य बढ़ाने जैसी तमाम जनहित के निर्णय सरकार ने ​कुछ ही दिनों में लिए हैं.