मायावती की धमकी वाले ट्वीट पर कमलनाथ का जवाब, हमारे बीच मतभेद नहीं

भोपाल
बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट से सियासत गरमा गई है. मायवाती ने ट्वीट कर समर्थन वापस लेने की धमकी दी है. इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगर कोई गलतफहमी हुई होगी तो उसे हम मिल बैठकर दूर कर लेंगे. हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. सीएम कमलनाथ ने अधिकृत बयान जारी करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी और हमारा लक्ष्य एक ही है, भारतीय जनता पार्टी की विदाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य और विचारधारा एक है. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. अगर कोई गलतफहमी हुई होगी तो हम उसे मिल बैठकर दूर कर लेंगे. कमलनाथ का ये बयान बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट के बाद आया है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी थी. मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमका कर जबरन बैठा दिया है. लेकिन, बीएसपी अपने सिम्बल पर ही चुनाव लड़कर इसका जवाब देगी. साथ ही मायावती ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार (कमलनाथ सरकार) को समर्थन जारी रखने पर भी वह पुनर्विचार करेंगी.