युवक ने अमेरिका की इंजीनियर युवती से ठगे 56 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना
बिहार की राजधानी पटना की पुलिस ने एक व्यक्ति को अमेरिका की एक युवती से लाखों रुपए ठगने के जुल्म में गिरफ्तार किया है। युवक ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अमेरिका की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दोस्ती कर 56 लाख रुपए ठग लिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 2016 में पटना के ज्योति रंजन नाम के शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अमेरिका की पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक युवती से दोस्ती कर ली। रंजन ने युवती ने बताया कि वह पटना में इंटेलिबर टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक है।
इसके अतिरिक्त ज्योति रंजन ने युवती को बताया कि उसकी कंपनी के ब्रैंड ऐंबैसडर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं। साथ ही उसने कहा कि उसने केरल के त्रिचि से कंप्यटूर इंजिनियरिंग पूरी का है और रांची विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है। इस तरह रंजन ने युवती को विश्वास में लेकर कई पैसे ठगे। कुछ पैसे रंजन ने युवती को वापस भी किए ताकि उसे शक ना हो। युवक युवती से शादी करने का भी वादा करता रहा। बाद में 10 जुलाई को युवक ने किसी और से पटना में शादी कर ली।
ज्योति रंजन द्वारा की गई ठगी का पता चलने पर युवती ने पटना पहुंचकर एसएसपी मनु महाराज से युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस काफी समय से युवकी की तलाश कर रही थी जिसके बाद युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।