राजीव गांधी कैंटीन गरीबों को उपलब्ध करा रहा कम दरों पर भोजन

रायपुर
अंबेडकर अस्पताल में राजीव गांधी कैंटीन द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के अलावा बाहर से आने वाले लोंगों को भी केवल 10 रुपए में पूरा भरपेट खाना खिलाया जा रहा है। यह जानकारी राजीव गांधी कैंटीन के संचालक कुलदीप शर्मा व उनके सहयोगी हेमंत देवांगन ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर इस कैंटीन की शुरूआत की गई थी जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 23 अगस्त को किया गया था। प्रदेशभर से पहुंचे आम जनों को मात्र 10 में भरपेट खाना परोसा जा रहा है इसमें दाल चावल सब्जी अचार यहां पर पूरे प्रदेश से बाहर से कोई भी आकर खाना खा सकता है इस वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा ना सोए यह हम चाहते हैं और आने वाले समय में प्रदेश के हर मुख्यालय में राजीव गांधी कैंटीन का विस्तार किया जाएगा सभी गरीब बेसहारा आमजन को लाभ मिले इसी सोच के साथ राजीव गांधी कैंटीन का संचालन किया जा रहा है।