शहीद जवान की रायफल, जैकेट उतार ले गए नक्‍सली

शहीद जवान की रायफल, जैकेट उतार ले गए नक्‍सली

दंतेवाड़ा
सोमवार की शाम अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासावली और कमलपोस्‍ट के बीच हुए नक्‍सली हमले में शहीद जवान का जैकेट उतारकर नक्‍सली ले गए। साथ ही उसका इंसास रायफल, राउंड और रेडियो सेट भी नक्‍सली ले गए।

सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ के जवानों पर नक्‍सलियों ने सोमवार की शाम हमला बोला। इसके लिए कमलपोस्‍ट और कोंडासांवली के बीच की जगह चुनी। नक्‍सलियों ने पहले फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार पांच विस्‍फोट किया। इसके बाद फायरिंग भी की।

इस वारदात में हवलदार शशिकांत तिवारी शहीद हो गया। जिसका बुलेट प्रुप जैकेट सहित रेडियो सेट, इंसास रायफल और 100 राउंड का बुलेट पाउच लूट ले गए। इस हमले के बाद और मंगलवार की सुबह मौका मुआयना में पहुंचे जवान और अधिकारियों को शहीद तिवारी का यह सामान मौके से नहीं मिला।

माना जा रहा है कि नक्‍सलियों के बारूदी विस्‍फोट की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल या शहीद जवान के शरीर से नक्‍सलियों ने बुलेटे प्रुप जैकेट उतारने के साथ ही उसका हथियार और वायरलेस सेट लूट लिया। जबकि अन्‍य घायलों के हथियार और उपकरण सुरक्षित हैं।