शिंजो-ट्रूडो समेत तमाम विश्व नेताओं के साथ दिखी गर्मजोशी, G-7 में मोदी की धाक

शिंजो-ट्रूडो समेत तमाम विश्व नेताओं के साथ दिखी गर्मजोशी, G-7 में मोदी की धाक

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त फ्रांस में हैं. तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री का ये अंतिम पड़ाव है, सोमवार को होने वाली इन मुलाकातों के बीच प्रधानमंत्री का शेड्यूल काफी टाइट है. रविवार शाम प्रधानमंत्री वहां पर पहुंचे तो कई देशों के प्रमुखों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिस ग्रुप का भारत पक्का मेंबर नहीं है, उसके प्रमुख का इस तरह गर्मजोशी से स्वागत देखने लायक था.

दरअसल, सोमवार को G-7 की आधिकारिक बैठक होनी है. सोमवार को ही प्रधानमंत्री को इन बैठकों में हिस्सा लेना है, साथ ही कई देशों के प्रमुख से द्विपक्षीय वार्ता भी करनी है. इससे पहले सभी प्रमुखों के बीच इन्फॉर्मल बैठक हुई, फोटो सेशन भी हुआ.

इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की, इन तस्वीरों में दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने लायक थी.
 
बता दें कि सोमवार को हर किसी की नजर G-7 पर रहेगी, क्योंकि इस बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना है. दोनों नेता कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इन दिनों जम्मू-कश्मीर के मसले की काफी चर्चाएं हैं, चीन-अमेरिका का ट्रेड वॉर चल रहा है और साथ ही साथ अफगानिस्तान का मसला भी है, ऐसे में ट्रंप-मोदी की ये मुलाकात काफी मायने रखती है.
 
रविवार को जब प्रधानमंत्री पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच बॉरिस के पीएम बनने के बाद ये पहली मुलाकात की थी.
 
आपको बता दें कि इस बार G-7 का आयोजन फ्रांस के बिआरिट्ज शहर में हो रहा है. इस बार क्लाइमेट चेंज, ट्रेड, अमेजन की आग समेत कई ऐसे मसलों पर बात होनी है, जो दुनियाभर में सुर्खियों में है. G-7 के मुख्य सदस्य कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका हैं. लेकिन इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट तौर पर आमंत्रित किया है.